श्री सायन माता, श्यामगढ़ (अजमेर)


यह लोहिया, नखर, लटूरिया, डालिया तथा मुरक्या खांप की कुल माता है।

श्यामगढ की कुल माता के नाम से प्रसिद्ध सायन माता एक सती माता है। माताजी का मन्दिर अजमेर जिले की मसुदा तहसील में ब्यावरा शहर के समीप श्यामगढ़ गांव में स्थित है। मन्दिर अति प्राचीन है जिसका वर्तमान स्वरूप पुननिर्मित है। देश के विभिन्न भागो से सायन माता के प्रति आस्था रखने वाले भक्तजन श्रद्धाभाव से मन्दिर में दर्शन हेतु आते है। नवरात्रि में यहां मेला लगता है।

मन्दिर तक पहुंचने के लिये अजमेर व मसूदा से बस व जीप की सुविधा आसानी से मिल जाती है।

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal