|
यह मानधना व भुराडिया परिवार की कुल माता है। पूर्व में माताजी की मूर्ति डीडवाना में स्व. पंडित सुखदेव जी व्यास के कोठ मौहल्ला स्थित निवास पर थी इसकी जानकारी कुछ ही लोगो को थी। पंडित सुखदेवजी व्यास के निधन के पश्चात उनके पुत्र पंडित अजय जी व्यास प्रतिदिन माताजी की पूजा अर्चना करते थे। लेकिन उनका घर संकड़ी गली में होने के कारण उनके निवास तक चार पहिया वाहन नहीं जा सकता था जिससे बुजुर्ग व्यक्तियों को माताजी के दर्शन करना दुर्लभ था। माताजी की जानकारी सभी मानधना परिवारो को मिले इस हेतु इन्दौर के श्री लीलाधर जी मानधना ने इन्दौर के 8-10 परिवारो के साथ मिलकर मानधना संगठन का गठन किया तत्पश्चात पता चला डीडवाना स्थित मानधनियों की बगेची में संचालित विद्यालय के पास कुछ जगह मन्दिर के लिए भी थी तब विद्यालय के ट्रस्टी गणो से चर्चा कर कुल देवी मन्दिर में मूर्ति स्थापित करने की मांग रखी। दिनांक 5/3/2009 को ट्रस्टी गणों ने मन्दिर बनाने की स्वीकृति दी। फिर अ.भा. मानधना (माहेश्वरी) संगठन की स्थापना कर जनसहयोग से भव्य मन्दिर का निर्माण किया गया जिसमें दिनांक 21/11/2009 (मिगसर सुदी पंचमी) राम जानकी विवाह के दिन एक बड़ी मार्बल की मूर्ति बनवा कर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव नागोरिया पिठाधिपति स्वामी श्री विष्णुपप्रपन्नाचार्य जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। चूंकि माताजी भुराडिया खांप की भी कुल देवी है इसलिये इचलकरंजी निवासी श्री हेमराज जी भराडिया ने यात्रियों की ठहरने की व्यवस्था हेतु कमरे निर्माण में अपना सहयोग देने की इच्छा जताई। भराडिया जी के कहने पर मानधना भराडिया सुरल्या सेवा समिति संस्था का गठन कर उसके तत्वावधान में एक हॉल, तक मंजिल पर हॉल के ऊपर चार कमरे, एक किचन सर्वसुविधा युक्त का निर्माण कराया गया। जिसका लोकार्पण दिनांक 6/11/2011 को डीडवाना के द्वय गुरू झालरिया पिठाधिपति श्री घनश्यामाचार्य स्वामी जी एवं नागौरिया पिठाधीपति श्री विष्णुपन्नाचार्य स्वामी जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। जबसे मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तबसे प्रतिवर्ष मानधना भराडिया परिवार के लोग एकत्रित होकर धुमधाम से मनाते है। इस निर्माण कार्य में 40 लाख रूपया दोनो परिवार से एकत्रित करके लग चुका है। यहां पर दोनों परिवारो से कुलदेवी के दर्शन करने आते हैं एवं 9 कन्याओं का भोजन कुलदेवी की पूजा पाठ करके अपनी मनोकामना पूरी करते हैं। मंदिर में आज भी पंडित अजय व्यास जी नियमित पूजा करते हैं इसके संपर्क नं 9783107656 है। आने की पूर्व सूचना देने पर संपूर्ण सुविधा प्राप्त कराते है। |