श्री सुजासन (सुद्रासन माता) परबतसर (नागौर)


यह झंवर खांप के खरड़ नख की कुल माता है।

इनका मंदिर नागौर जिले के परबतसर में है। मन्दिर में माताजी की दोनों समय सेवा-पूजा होती है। इस मन्दिर की व्यवस्था झंवर परिवार की ओर से होती है। जलगांव के स्व. शंकरलाल जी झंवर ने परबतसर के झंवर फूलचन्द जी लक्ष्मीचन्द जी मोदी की देखरेख में सन् 1973 में मन्दिर निर्माण कराया।

यह मन्दिर चमत्कारिक हैं। झंवर परिवार वाले जो सच्चे मन से मानते हैं, उनका हर कार्य सिद्ध होता है। परबतसर में रोडवेज व प्राइवेट दोनों बसों का आवागमन है। जयपुर-अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर आगे से बसें आती जाती हैं।  माहेश्वरी पंचायत भवन परबतसर में ठहरने-रहने की व्यवस्था है। परबतसर में झंवरों की तथा मंत्रियों की सती माता का भी स्थान है। 

सम्पर्क करें- श्री फूलचन्द जी लक्ष्मीचन्द झंवर, परबतसर, नागौर मो. 9829270147

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal