श्री सेवल्या माता, बागौर (भीलवाड़ा)


यह सोनी परिवार की कुल माता है।

माताजी का स्थान राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडल तहसील के ग्राम बागौर में है। सेवल्या माताजी का मन्दिर अति प्राचीन है जो ब्रह्माणी माता के नाम से भी प्रसिद्ध है। इस क्षेत्र के लोगो में माताजी के प्रति अटूट श्रद्धा है एवं लोगो की मन्नतें यहां से पूर्ण होती है। माताजी साक्षात कई बार दर्शावा भी देती हैं तथा उदयपुर (राजस्थान) महाराजा भी कुलदेवी के रूप में इनको मानते हैं। यहां मन्दिर में अखण्ड दीप आज भी प्रज्जवलित है। माताजी स्वयं भू प्रकट हुए हैं तथा माताजी का मुखारविन्द ही बाहर निकला है, शेष भाग धरती में ही है। माताजी का मुखारविन्द लाल स्वरूप में है जो चित्ताकर्षण एवं तेजस्वी रूप में दर्शन होते हैं।

बागौर पहुंचने के लिये भीलवाड़ा से मांडल होते हुए बागौर पहुंचा जा सकता है जो 42 किलोमीटर है। भीलवाड़ा से कोटड़ी-घोड़ास होते हुए भी बागौर पहुंचा जाता है जो 30 किलोमीटर है तथा गंगापुर से 22 किलोमीटर है।

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal