श्री आसावरी माता, आसावरी (नागौर)


यह आसावा खांप की कुल देवी है।

माताजा का मन्दिर नागौर जिले के शंखवास से 10 किमी दूर आसावरी ग्राम में है। अति प्राचीन माने जाने वाले इस मन्दिर में नवरात्रि के दौरान विशिष्ट आयोजन होते हैं। यहां पर ठहरने के लिये माहेश्वरी भवन है। नागौर से 40 किमी तथा मेडता से भी 40 किमी की दूरी पर स्थित इस मन्दिर तक पहुंचने के लिये नागौर तथा मेड़ता से आसानी से जा सकते हैं।

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal