श्री नौसर माता (पुष्कर) अजमेर


नौसर माताजी अजमेरा, पलौड़, चितलांगिया खांप की कुल देवी है।

माताजी का मन्दिर अजमेर और पुष्कर के मध्य पुष्कर घाटी में प्रतिष्ठित है। नवदुर्गा के रूप में स्थापित नौसर माताजी की प्रतिमा वाला मन्दिर करीब 1200 वर्ष से भी प्राचीन है।

नौसर माताजी के प्रति समूचे क्षेत्र में श्रद्धा है तथा भक्तजन भक्तिभाव से दर्शन करते है। नवरात्रि के अवसर पर यहां पर पूरे नौ दिन धार्मिक आयोजन किये जाते है। प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ ही प्रत्येक रविवार को मन्दिर में भीड़ उमड़ती है। यह मन्दिर क्षेत्र में एक विशिष्ट सिद्ध स्थान माना जाता है। प्रतिदिन प्रात: 4 बजे मंगल आरती व रात्रि में शयन आरती होती है।

मन्दिर तक पहुंचने के लिये अजमेर तथा पुष्कर से सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। पुष्कर में ठहरने के लिये अ.भा. माहेश्वरी सेवा सदन है। इसके अलावा अनेकों भवन है।

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal