श्री मून्दल माता, मुदिंयाड (नागौर)


यह मूंधड़ा खांप की कुल माता है।

माताजी का प्राचीन मन्दिर नागौर जिले के ग्राम मुदिंयाड़ में स्थित है। इस स्थल पर एक प्राचीन तालाब हे जहां लगे शिलालेख अनुसार मन्दिर 6500 वर्ष पुराना है। लाल वस्त्र धारण किये हुए स्वर्ण सिंहासन पर विराजित माताजी को नारियल, मेवा, लापसी, चावल तथा चूरमे का भोग लगता है। मन्दिर में भादवा सुदी अष्टमी को कीर्तन व जागरण तथा भादवा सुदी नवमी को महाप्रसादी व गजानन्दजी का भव्य मेला भरता है। यहां नवरात्रि में भी मेला भरता है। मूंधड़ा परिवार वालों ने मन्दिर का जीर्णोद्धार करवाया है। मन्दिर में ठहरने तथा रहने की अच्छी व्यवस्था है।

मुन्दियाड़ गांव नागौर से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal