|
यह पोरवाल, परवाल, गिलड़ा खांप की कुल माता है। मात्री माता का मन्दिर नागौर जिले के खींवसर गांव के मध्य किले की दीवार के पास स्थित है। 500 वर्ष पूर्व स्थापित इस मन्दिर का हॉल ही में जिर्णोद्धार किया गया है तथा जो पुरानी मूर्ति खंडित हो गयी थी उसके स्थान पर नई मूर्ति स्थापित की गई है। खींवसर नागौर से 40 किमी तथा जोधपुर से 90 किमी की दूरी पर स्थित है। नागौर व जोधपुर से हर समय बसें मिलती हैं। अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें- कमल किशोर जी चाण्डक, जोधपुर मो. 9829028801 श्री बिहारी लाल जी चाण्डक, खींवसर मो. 941472982 |