श्री खिंवज माता, जैसलमेर


चाचा, भूतड़ा, देव दम्माणी, देव गट्टाणी की कुलदेवी है।

यह मन्दिर संवत 1893 में गुलाब सागर जैसलमेर में भूतड़ा परिवार द्वारा बनवाया गया है। माता की मूर्ति बैल पर सवारी की है। माताजी की नित्य पूजा अर्चना होती है।

प्रतिवर्ष दोनो नवरात्रा में विशेष रूप से पूजा होती है। स्थानीय लोग काफी संख्या में आते है व अन्य लोग भी आते है। वर्तमान में धर्मशाला निर्माण के लिये 100x200 वर्ग फीट का भूखण्ड खरीद कर उस पर चार दीवारी बना दी गई है तथा पांच दुकानो व दो कमरो का निर्माण  किया गया है।

अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें - श्रीनाथ जी भूतड़ा मो. 9784628007

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal