श्री जीवण माता, मण्डौर (जोधपुर)


जीवण माता चौखड़ा खांप की कुलदेवी है।

माताजी का मन्दिर जोधपुर शहर के पास मण्डोर कस्बे की जूनी बस्ती में सम्यक भवन मार्ग पर श्री जैन श्वेताम्बर खतर गच्छ आदेश्वर जिनालय व शाही मस्जिद के पास स्थित है। मन्दिर का जिर्णेाद्धार सन 2000 में किया गया।

मन्दिर में अक्षय तृतीया के पश्चात की पंचमी को स्थापना दिवस पर विशाल पाटोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। विशाल भण्डारा भी होता है। इसी प्रकार होली के बाद की पंचमी को फागोत्सव भी वृहद स्तर पर मनाया जाता है। दोनों नवरात्रि में सत्संग, भजन कीर्तन व भोग आदि नौ दिनों तक होता है। मां को सभी मिष्ठान का भोग लगाया जा सकता है।

मन्दिर परिसर में दो हॉल व सुभल सुविधायें है। उत्कृष्ट स्तर की आवास सुविधायें 10 किमी दूर जोधपुर में आसानी से उपलब्ध हो जाती है।

जोधपुर देश के प्रत्येक कोने से रेल, हवाई सेवा द्वारा जुड़ा हुआ है। जोधपुर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने वाले मार्ग पर स्थित राज रणछोड राय मन्दिर से प्रति पांच मिनट में मण्डोर के लिये सीटी बस उपलब्ध है। मण्डोर बस स्टैण्ड उतर कर वहां से मात्र 5 मिनट की दूरी पर माता का मन्दिर स्थित है।

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal