श्री हिंगलाज माता, मढ़-कोलायत (बीकानेर)


यह बलदेवा, पेड़ीवाल खांप की कुल माता है।

बीकानेर के पास कोलायत से 3 किलोमीटर की दूरी पर मढ़ गांव में हिंगलाज माता का पुराना ऐतिहासिक मन्दिर सम्वत् 1648 में बना हुआ बताते हैं। माताजी की पूजा अर्चना श्री रामदास जी साध की धर्मपत्नी श्रीमती सूरजी देवी तथा उनके भाई श्री लक्ष्मणदास जी साध कर रहे हैं माताजी को स्थानीय लोगों के अलावा पुष्करणा, पुरोहित, पालीवाल भी अपनी कुलमाता मानते हैं। श्री ओमप्रकाशजी पुरोहित पुत्र श्री बंशीलाल पुरोहित हाल कोलायत निवासी मन्दिर की देखरेख करते हैं। इनका इस मन्दिर के जीर्णोंद्धार में पूरा सहयोग है मन्दिर के पास ही प्याऊ है। मन्दिर के आगे एक बरामदा है तथा यात्रियों के ठहरने के लिये एक बड़ा हॉल भी बना हुआ है। (हिंगलाज माता का मूल मन्दिर पाकिस्तान में है जहां जाना अभी संभव नहीं है।)

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal