श्री गायल माता, आसोप (जोधपुर)


यह गायल माता झंवर, बजाज, लाहोटी, झालरिया, बाल्दी व खाबानी खांप की कुल देवी है।

माताजी का मन्दिर जोधपुर जिले के आसोप में है। मन्दिर का इतिहास लगभग 700 वर्ष पुराना है। यहां का मुख्य मन्दिर हर्डानी गांव से उडकर आया हुआ है। मन्दिर के अन्दर 4 स्तम्भ है। जिसमें 3 स्तम्भ एक प्रकार के व 1 स्तम्भ अलग है। श्री गायल माताजी वैष्णवी अवतार, बाल स्वरूप, कन्या स्वरूपिणी है अत: माताजी को केवल चुनरी अर्पित की जाती है। माताजी के मन्दिर से 3 किमी की दूरी पर श्री भैरूजी महाराज का भी मन्दिर है। श्रद्धालु माताजी का दर्शन करने के पश्चात भैरूजी का भी दर्शन करते है। माताजी की आरती प्रतिदिन प्रात: 7 बजे एवं सायं 7 बजे होती है। चैत्र व आसोज नवरात्रि तथा गुप्त नवरात्रि में मन्दिर में विशेष उत्सव का आयोजन किया जाता है।

मन्दिर की समस्त व्यवस्था के लिये श्री अखिल भारतीय गायल माताजी मन्दिर (झंवर समाज) ट्रस्ट बना हुआ है जिसके तत्वावधान में श्रद्धालुओं की आवास व्यवस्था हेतु सन 2010 में अम्बे निवास का निर्माण करवाया गया। जिसमें 22 कमरे, 4 हॉल, 2 कॉटेज, 1 भोजनशाला, 1 कार्यालय व कर्मचारियों के कॉटेज बनाये हुए हैं जिसमें श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन व चाय नाश्ते का नि:शुल्क प्रबन्ध किया हुआ है। मन्दिर में एक यज्ञशाला का भी निर्माण करवाया गया है जिसमें सन 2013 से नित्य सुबह हवन हो रहा है।

आसोप मन्दिर में पहुंचने के लिये जोधपुर से बस रोडवेज बस स्टैंड व कालवी प्याऊ बस स्टैंड से, मेडता, गोटन से बस द्वारा आया जा सकता है। रेल द्वारा जोधपुर व जयपुर से गोटन उतर कर बस कार टेक्सी द्वारा आसोप पहुंचा जा सकता है। गोटन से आसोप की दुरी 22 किमी एवं जोधपुर से आसोप की दूरी 90 किमी है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश झंवर ने बताया कि मन्दिर के लिये किये जाने वाले किसी भी दान/भेंट या अन्य कार्य के लिये पारदर्शी व्यवस्था बनी हुई है जिसके तहत मन्दिर परिसर एवं आवास परिसर में कर्मचारी व पुजारी को किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत भेंट न देकर सारे कार्य मन्दिर ट्रस्ट के माध्यम से सम्पन्न कराये। अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें - श्री अखिल भारतीय गायल माताजी मन्दिर (झंवर समाज) ट्रस्ट आसोप जिला जोधपुर मो. 9414000119

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal