श्री धरजल माता, पोकरण


धरजल माता गांधी व नावंधर खांप की कुल देवी है।

पोकरण शहर के मध्य में गांधी मौहल्ला में धरजल माताजी का भव्य मन्दिर स्थित है। मंदिर का जिर्णोद्धार बीकानेर निवासी सेठ सुगनचन्द जी गांधी के पुत्र गिरधरदास जी गांधी तथा उनकी पत्नी सांवतरा बाई ने स. 1995 भादवा सुदी 12 को करवाया। मन्दिर में माताजी की अखण्ड ज्योत के साथ प्रतिदिन दोनों समय आरती होती है।

साल की दोनों नवरात्रि में नौ दिनों तक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होता है। अष्टमी को हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। विवाह, जात, झडुला के लिये पूरे भारतवर्ष से गांधी, नांवधर परिवार वाले आते है।

धरजल माता मन्दिर का सार्वजनिक ट्रस्ट है जो पूरे भारत के नांवधर परिवारों द्वारा संचालित होता है। मन्दिर प्रांगण में रहने एवं खाना बनाने की बर्तनो सहित पूर्ण व्यवस्था है। मन्दिर के पास ही नांवधर समाज का सुधलाई तालाब है। जहां शिवजी का मन्दिर स्थित है।

पोकरण पहुंचने के लिये जैसलमेर, जोधपुर व रामदेवरा से आसानी से साधन उपलब्ध हो जाते हैं।

इसके अलावा धरजल माता का मन्दिर घेवड़ा जिला जोधपुर में भी है।

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal