श्री चामुण्डा माता, सोजत सिटी (पाली)


यह कंलत्री, कालानी, गट्टानी, टावरी, फलोड, भंसाली, मोदानी और लाहोटी खांप की कुल माता है।

माताजी का मन्दिर जोधपुर से 90 किमी दूर व पाली से 45 किमी दूर सोजत में बस्ती के बाहर एक पहाडी पर गुफा में स्थित है।

चामुण्डा माता के साथ उनकी दो बहने (सायल माता व वाकल माता) तथा काला गौरा भैरव भी प्रतिष्ठित है। मन्दिर अति प्राचीन है। वर्तमान में इस मन्दिर की व्यवस्था व देखरेख सनातन धर्म ट्रस्ट द्वारा की जाती है।

इस भव्य ऐतिहासिक मन्दिर को अनेको जाति समाज के लोग बड़ी श्रृद्धा से मानते है। पाली में रहने ठहरने के लिये माहेश्वरी भवन व धर्मशालायें है।

जोधपुर अथवा पाली से बस द्वारा सोजत सिटी पहुंचा जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें - श्री सूरज जी कालानी, जोधपुर मो. 9314440640, 941440640

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal