राजस्थानी माहेश्वरी समाज, गांधीधाम के जनउपयोगी बहुउद्देशीय भवन का भव्य लोकार्पण |
राजस्थानी माहेश्वरी समाज, गांधीधाम जो मूलत: राजस्थान के प्रवासी माहेश्वरी परिवारों का एक सामाजिक घटक है और उन परिवारों के सभी सदस्य गांधीधाम में विभिन्न व्यवसायों, प्रोफेशनल सेवा, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय, शिपींग व्यवसाय तथा सर्विस (नौकरी) आदि अलग अलग माध्यमों से धनोपार्जन करते हैं। पूरे गुजरात प्रदेश में माहेश्वरी समाज के तकरीबन 20000 परिवारों से लगभग 80000 लोग रहते हैं तथा विभिन्न व्यवसायों एवं नौकरी पेशा में संलग्न है। विभिन्न पारम्परिक सामाजिक त्योहारों, प्रादेशिक तथा राष्ट्रीय त्योहारों, विभिन्न सेवा कार्यों, विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए रक्तदान शिविर आयोजित करने एवं विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। इस छोटे से सामाजिक घटक को समाज भवन बनाने हेतु प्लॉट (भूखण्ड) समाज के एक सदहस्थ परिवार से प्राप्त हो चुका था लेकिन उस भूखण्ड पर यह समाज भवन बनाने का संयोग बनने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। राजस्थानी माहेश्वरी समाज, गांधीधाम जो संख्या की दृष्टि से बहुत ही छोटा सा सामाजिक घटक है, लेकिन अपने मनोबल एवं आत्म विश्वास के बल पर समाज घटक के सभी सदस्यों ने तन, मन, धन एवं समय से स्वयं अपना अपना योगदान तो दिया ही, साथ ही साथ कुछ बाहरी आर्थिक योगदान प्राप्त करने में भी सहभागी बने। सोमवार, दिनांक 18-11-2024 को भगवान महेश मंदिर (शिव मंदिर), गुरुकुल से समाज की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो समाज भवन (महेश भवन) पहुंच कर सम्पन्न हुई। तदोपरातं गृह प्रवेश, विभिन्न धार्मिक रीति रिवाजों को करते हुए, पूजा एवं हवन होने के पश्चात संगीतमय सुंदरकांड पाठ करने के बाद पूरे समाज सदस्यों के सामुहिक प्रीति भोज के साथ बहुउद्देशीय समाज भवन, महेश भवन का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस पूरे कार्यक्रम में सर्वश्री विवेक मिलाक, सुनील मिलाक, अरुण कोठारी, सुभाष साबू, राजाराम राठी, गोपाल बांगड़, दिलिप साबू, विष्णुकांत राठी, राधेश्याम असावा, सुरेन्द्र मेहता, संजय जाजू, रघुवीर राठी, श्रीकान्त मोहता, जेठमल मंत्री, डॉ.विकास तोषनीवाल, श्रीकान्त राठी, संजय झंवर, अनिरूद्ध माहेश्वरी, शांति लाल काहल्या, शुभम मूंदड़ा, अजय काहल्या, लक्ष्मीकांत राठी, कमल लढ़ा, अशोक सारड़ा, कमल सोमानी, योगेन्द्र जाजू, पंकज लढ़ा, रामपाल लढ़ा, राधेश्याम बाहेती, श्रीकान्त राठी, लक्ष्मी लाल लढ़ा, श्याम सुंदर बिड़ला, ब्रह्म प्रकाश करवा, सुनिल बिड़ला तथा अन्य सभी सदस्यों ने सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। |
21 November 2024 |
दिल्ली : हवा प्रदूषण - संगीता लाहोटी, पुणे |
21 November 2024 |
जमशेदपुर माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन संपन्न |