श्री भगवत उत्सव समिति, वरंगल (तेलंगाना) द्वारा मथुरा में कथा का आयोजन सम्पन्न

श्री भगवत उत्सव समिति, वरंगल (तेलंगाना) द्वारा गोवर्धन धाम मथुरा में व्यास पीठ से परम पूज्य श्री कान्हा कौशिक जी महाराज मथुरा निवासी ने अपनी मधुर वाणी से भक्ति रस में संगीतमय कथा का मधुर भजनों के माध्यम से श्रवण करवाया। इस कथा के मुख्य यजमान श्री पूनमचंद जी किशनचंद जी बोहरा, वरंगल के परिवार रहे। इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम मंडल पूजा करके श्रीमद् भागवत कथा की पोथी के साथ शोभा यात्रा गोवर्धन धाम के कृष्ण मंदिर से कथा स्थल तक गाजे बाजे के साथ निकाली। इसमें कथा स्थल पर ध्वजा पूजा, गौ पूजा, श्रीमद् भागवत पोथी पूजा करके स्वामीजी महाराज ने कथा प्रारंभ किया। इस उत्सव समिति आयोजन के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मूंदड़ा, श्री सचिन मालानी, श्री राज गोपाल सोमानी, श्री जगदीश व्यास, कमल, नवल, परमेश्वर, लक्ष्मीकांत, दामोदर लोया, अशोक कुमार, दीपक एवं श्री श्याम सुंदर व्यास रहे। श्रीमद् भगवत उत्सव समिति के अन्य सदस्यों ने बड़े भी प्रेम से आयोजन किया। प्रति दिन चाय पानी, अल्पाहार एवं दो समय का महा प्रसाद का आयोजन भी बड़े सुचारू से किया गया। इस आयोजन में प्रति रोज 200 ब्राह्मण को महा प्रसाद भोजन किया गया। सभी श्रोताओं ने उत्सव समिति की व्यवस्था की तारीफ करते हुए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

Recent News

Advertisement

Recent Edition

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal