हिंदी साहित्य के क्षेत्र में मिला मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जयपुर को मिला एक ओर गौरवशाली साहित्यिक सम्मान

माही संदेश पत्रिका के गौरवमयी मंच से राष्ट्र के प्रतिष्ठित जनों के मध्य मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जयपुर को 'विंध्य कोकिल भैया लाल व्यास काव्य-कलम सम्मान' द्वारा सम्मानित किया गया। मधु भूतड़ा 'अक्षरा' ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रफुल्ल कुमार (आईपीएस) महानिरीक्षक पुलिस (आईजी) अपराध शाखा जयपुर, वरिष्ठ कवि एवं बोधि प्रकाशक माया मृग, संरक्षक एवं सलाहकार विनम्रता की प्रतिमूर्ति श्री सुधीर माथुर, प्रधान संपादक श्री रोहित कृष्ण नंदन के कर कमलों से यह सम्मान पाकर हृदय से अभिभूत हूं, साथ ही मेरी काव्य प्रस्तुति पर स्नेह प्रेम एवं तालियों की बौछार ने और कविता की कुछ पंक्तियों को श्रोताओं द्वारा फिर से सुनाने के आग्रह ने मुझे भाव विभोर कर दिया। देश के सीमा पर खड़े हमारी सुरक्षा करने वाले फौजियों के सम्मान हेतु 300 से अधिक चित्र बनाने वाले उम्दा चित्रकार श्री चंद्र प्रकाश गुप्ता की सहजता और सरलता न सिर्फ आकर्षित करती है, अपितु राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरणा भी प्रदान करती है।
बॉलीवुड गायक रहमान अली ने अपनी बेहतरीन गायकी और शेरों शायरी से यादगार शाम बना दिया, तो दूसरी ओर अपराध जगत को समाधान देने वाले प्रफुल्ल सर का यह गायकी वाला स्वरूप बेहद मनभावन रहा। मथुरा के जाने-माने कवि निशेष जार ने मंच पर अपनी गजलों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि अनुराग सोनी मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देते हुए प्रस्तुति दी, जो बेहद सराहनीय रही। रोहित जी एवं माला कृष्ण नंदन दोनों गीतकारों ने अपने सुमधुर गीत से सभी के भीतर अद्भुत मिठास भर दी, जो प्रभावी ही नहीं रही, अपितु भावुक भी कर गई। राजकुमार 'राज' की गजल द्वारा प्रस्तुति बेहद सराहनीय रही। निम्स मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ तुषार जगावत ने प्लास्टिक को रोकने के लिए अपनी काव्य प्रस्तुति से जनजागृति का सार्थक प्रयास किया। हैदराबाद से पधारी पत्रकार स्वाति जैन ने दिल को छू लेने वाली कविता से खूब तालियां बटोरी। साहित्य एवं कला जगत के हुनरमंद प्रतिभाओं के सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ उनके परिवार जनों की आत्मिक उपस्थिति ने काव्य व सुमधुर संगीत रस से सराबोर इस शाम को कुल मिलाकर अति भव्य एवं बेहतरीन बना दिया।
( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन