उदयपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, महिलाओं को गर्भाशय कैंसररोधी टीके लगाए गए

उदयपुर जिला एवं नगर माहेश्वरी सभा तथा उदयपुर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से महिलाओं में बढ़ते गर्भाशय कैंसर की रोकथाम एवं समाज बंधुओं की स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श हेतु पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज की 40 बालिकाओं एवं युवतियों को गर्भाशय कैंसररोधी टीके लगाए गए। वहीं, 100 से भी अधिक समाज बंधुओं ने स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श का लाभ लिया।

कार्यक्रम के दौरान निरोग कैसे रहे विषय पर डॉ. जयेश त्रिवेदी ने समाजजनों को सरल भाषा में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी और चर्चा की। इस अवसर पर जिला संरक्षक डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी, जिला अध्यक्ष रामनारायण कोठारी तथा जिला महामंत्री पुरुषोत्तम मंडोवरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिविर को सफल बनाने में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निदेशक राहुल अग्रवाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता एम.जी. वाष्र्णेय एवं चिकित्सालय कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में सहयोग हेतु संगठन सचिव बृज गोपाल चांडक ने आभार व्यक्त किया।

शिविर में अशोक बाल्दी, अनिल मंत्री, महेश असावा, राकेश मूंदड़ा, संजय मालीवाल, गोपाल कृष्ण देवपुरा, भगवती लाल धुप्पड़, संजय सोमानी, इंद्र लाल मंडोवरा, नारायण लाल बाहेती, अरविंद लाठी, भगवती लाल मंडोवरा, श्याम काबरा, पंकज मंत्री, मुकेश मंत्री, रामजस सोडाणी, श्रीमती मंजू गांधी, मंजू मूंदड़ा, शांता माहेश्वरी, श्रीमती लक्ष्मी देवी चांडक, राधा तोतला, श्रीमती रुक्मण मंडोवरा सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन