माहेश्वरी समाज नागदा द्वारा नि:शुल्क पुस्तक वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

संस्कार, सेवा और समाजहित को समर्पित माहेश्वरी समाज नागदा द्वारा ग्राम पालकी स्थित मुरलीधर राठी के कमला कृषि फार्म हाउस में एक अनूठे सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिसमें शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखते हुए पुस्तक वितरण एवं वृक्षारोपण जैसे कार्य संपन्न हुए। समाज के सचिव प्रतीक गगरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम के शासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया। इस सहयोग से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, उत्साह और आत्मविश्वास देखा गया। बच्चों ने हर्षित होकर समाज के प्रति अपना आभार और प्रेम व्यक्त किया।

कार्यक्रम में पर्यावरण संवर्धन की दिशा में भी एक सराहनीय कदम उठाया गया। विद्यालय परिसर में समाजजनों द्वारा विभिन्न छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए सभी ने प्रकृति से जुडऩे का संदेश दिया। विद्यालय प्रबंधन ने इस सेवा कार्य हेतु माहेश्वरी समाज नागदा तथा जन्मोत्सव के अवसर पर समाज सेवा की प्रेरणा देने वाले श्री नंदकिशोर मालपानी एवं उनके पुत्र श्री वीरेंद्र मालपानी के प्रति विशेष आभार जताया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सतीश बजाज द्वारा किया गया। 

इस गरिमामयी अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से उज्जैन जिला माहेश्वरी महासभा के जिला सचिव श्री नवीन बाहेती, अध्यक्ष घनश्याम राठी, गोविंदलाल मोहता, बंसीलाल राठी, जगदीशचंद्र भूतड़ा, मुरलीधर राठी, रमेश राठी, नाथूलाल बांगड़, महेंद्र बिसानी, आनंदीलाल गगरानी, अशोक बिसानी, जमनालाल मालपानी, सौरभ मोहता, प्रशांत राठी, अतुल मालपानी, विपिन मोहता, महेश झंवर, मयंक मोहता सम्मिलित रहे।

महिला शक्ति की गरिमामयी उपस्थिति भी आयोजन की विशेषता रही। माहेश्वरी महिला संगठन, उज्जैन जिला की जिलाध्यक्ष सीमा मालपानी सहित अनीता राठी, गीता मालपानी, किरण बजाज, संतोष राठी, रेखा राठी, चंदा बांगड़, विजया नवाल, सुनीता राठी, वर्षा झंवर, श्रुति मोहता, गरिमा मालपानी, सुरभि राठी, पूजा मालपानी सहित अनेक महिला सदस्य शामिल हुईं। कार्यक्रम का संपूर्ण वातावरण सेवा, संस्कार और समाजभावना से ओत-प्रोत रहा। यह आयोजन न केवल एक जन्मोत्सव की खुशी का प्रतीक बना, बल्कि समाज सेवा के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन