राज कुमार जाखेटिया डिस्ट्रिक्ट कार्डियक एलिंबट्स कमेटी के चेयरपर्सन बने
लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक 321-सी2 के गवर्नर लायन संजीव कुमार तोमर द्वारा लायंस क्लब कासगंज डायमंड के चार्टर अध्यक्ष वरिष्ठ लायन राज कुमार जाखेटिया को कैबिनेट में डिस्ट्रिक्ट कार्डियक एलिंबट्स कमेटी का चेयरपर्सन एवं क्लब के ही एक और वरिष्ठ लायन अरविंद कुमार को कैबिनेट में रीजन चेयरपर्सन मनोनीत किया है। लायन्स क्लब कासगंज डायमंड द्वारा इस उपलब्धि को प्राप्त करने के पर जोन चेयरपर्सन लायन अनुराग माहेश्वरी, अध्यक्ष लायन विनय कुमार माहेश्वरी, सचिव लायन सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन राजीव माहेश्वरी सहित लायन प्रभात गर्ग, डी एस चौहान, मनोज जाखेटिया, दीपक जाखेटिया, मधु जाखेटिया, अलका पुंढीर, शीलू चौहान, अंजू जाखेटिया, अरविन्द काबरा, ललित अजमेरा, डॉ. आशीष गुप्ता, कशिश गुप्ता, शिवकुमार गुरहार, मयंक बिड़ला, डॉ. अमित शर्मा, स्वीटी शर्मा, डॉ सौरभ माहेश्वरी, सतीश माहेश्वरी, रुचिर गुरहार, गौरव अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, प्रियांश जाखेटिया, प्रकाश जाखेटिया, मेहा सोनी, नेनसी जाखेटिया आदि सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
Latest News
