ओसियां में वैक्सीनेशन शिविर एवं सहस्त्र घट अभिषेक का होगा आयोजन

ओसियां के श्री माहेश्वरी समाज संस्थान भवन में बने शिव मंदिर में पवित्र सावन मास के उपलक्ष में सहस्त्र घट अभिषेक का आयोजन 3 अगस्त 2025 रविवार को रखा गया है तथा शाम को आरती के पश्चात प्रसादी का भी आयोजन किया जायेगा। इसी दिन दोपहर 12.15 बजे से 4.30 बजे तक जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा के सानिध्य में 9 वर्ष से 26 वर्ष की बहन, बेटियों एवं बहुएं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा जिसमें 209 बहन बेटियां एवं बहुएं का वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है तथा इसी दिन इन्हें वैक्सीनेशन लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, महिला मंडल एवं नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन