माहेश्वरी भवन ट्रस्ट, बीकानेर ने किया Zipper Bag का वितरण

महेश नवमी के अवसर पर कोलकात्ता के माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी सभा द्वारा तथा कला मन्दिर में कोलकात्ता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रमो में माहेश्वरी भवन ट्रस्ट बीकानेर किया Zipper Bag का उपहार स्वरूप वितरण किया गया। कला मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट के नवनिर्वाचित ट्रस्टी श्री मदनमोहन फूभडा कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में मंचासीन थे। इस अवसर पर माहेश्वरी भवन ट्रस्ट बीकानेर के ट्रस्ट मंत्री श्री नरेन्द्र कुमार बागडी तथा श्री अनुभव बागडी उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री सुशील सादानी व श्रीमती कविता सादानी का सहरानीय सहयोग रहा।


( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन