समाज को दी गई सहयोग राशि
श्री कृष्ण लाल मूंदड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता के ट्रस्टी श्री राजेंद्र मूंदड़ा एवं श्री पवन मूंदड़ा ने अपने पिता स्वर्गीय श्री परमानंद मूंदड़ा एवं माताजी स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी मूंदड़ा की स्मृति में माहेश्वरी सभा नोहर को 8 टेंट के बड़े कुलर जिसकी राशि रुपए 142000/- हैं, भेंट की है। श्री माहेश्वरी सभा नोहर ने इस नेक कार्य के लिए श्री राजेंद्र मूंदड़ा व श्री पवन मूंदड़ा को साधुवाद ज्ञापित किया है एवं इस कार्य की प्रेरणा देने वाले श्री विशंभर पचीसिया का भी धन्यवाद किया है।
Latest News
