सीकर में माहेश्वरी समाज की 42 बालिकाओं को लगाई सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन
माहेश्वरी युवा मंच व माहेश्वरी महिला मंडल सीकर के संयुक्त तत्वावधान में माहेश्वरी समाज की 9 से 14 साल की बालिकाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर रोधी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। ये कैंप मिश्रीलाल सोमानी की स्मृति में गोपाल गौरव सोमानी के सौजन्य से लगाया गया। भगवान महेश के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम संयोजक निर्मला चेचानी और महेश काबरा ने बताया कि शिविर में माहेश्वरी समाज की 42 बालिकाओं को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। इसकी दूसरी डोज 6 महीने बाद लगेगी। समाज में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए समय-समय पर निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे। कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अंकुश राठी ने बताया कि ये वैक्सीन महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर और अन्य कई प्रकार के कैंसर से बचाव में प्रभावी है। इसे बचाव के रूप में अवश्य लगवाना चाहिए। समाज अध्यक्ष पन्नालाल सारड़ा, सचिव गिरीश सोमानी, कोषाध्यक्ष अरुण मंत्री, महिला मंडल अध्यक्ष गरिमा सारड़ा, सचिव अलका बियानी, कोषाध्यक्ष अनिता सोढ़ाणी, युवा मंच संरक्षक अनिरुद्ध बियानी, अध्यक्ष मारुति सोमानी, सचिव शुभम मालपानी, कोषाध्यक्ष संजय सोढ़ाणी, राठी अस्पताल के निदेशक डॉ. जी एल राठी आदि मौजूद रहे।
Latest News
