माहेश्वरी समाज चोखंडी, वडोदरा द्वारा गंणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन
माहेश्वरी समाज चोखंडी, वडोदरा द्वारा गंणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर वडोदरा शहर में गंणगौर माता की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लगभग 1200 सदस्य बड़े उत्साह एवं श्रद्धा के साथ सहभागी बने। विशेष रूप से, समाज की 27 महिलाओं ने पारंपरिक रीति से गौरत देकर कर इस पर्व की सांस्कृतिक गरिमा को और भी बढ़ाया।

Latest News
