गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी सभा की पंचम कार्यसमिति बैठक का आयोजन सम्पन्न
गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी सभा के सत्र 2023-26 की पंचम कार्यसमिति बैठक वडोदरा जिला माहेश्वरी सभा के सौजन्य से वडोदरा में सफलता पूर्वक दिनांक 13/4/2025 को संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में गुजरात की समस्त जिला सभाओं के प्रतिनिधियों एवं गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। बैठक की अध्यक्षता गुजरात प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुरेश मूंदड़ा ने की। संचालन एवं समन्वय में प्रदेश मंत्री श्री राजाराम राठी, महासभा कार्यसमिति सदस्य मुरली सोमानी, संगठन मंत्री राजेन्द्र पेड़ीवाल, अर्थमंत्री श्याम राठी, उपाध्यक्ष (दक्षिणाचल) श्री सत्यनारायण ईनानी, वडोदरा जिला अध्यक्ष श्री मोहनलाल डाड, मंत्री श्री संजय राठी तथा कार्यालय मंत्री श्री अंकुर सोमानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बैठक में समाज की प्रगति, विकास तथा संगठनात्मक सुदृढ़ता को लेकर विस्तृत एवं विचारपूर्ण चर्चा हुई, जिसमें सभी प्रतिनिधियों ने अपने अमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि वडोदरा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा वडोदरा के 1000 से अधिक परिवारों का एबीएमएम मोबाइल एप्लिकेशन पर सफलतापूर्वक पंजीकरण कराया गया। इस महत्वपूर्ण पहल में वडोदरा के श्री जितेन्द कलंत्री का सहयोग एवं मार्गदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। साथ ही, वडोदरा समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों के कई पदाधिकारीगण भी बैठक में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने विचार, अनुभव एवं सुझाव साझा कर कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली एवं सफल बनाने में योगदान दिया। यह बैठक समाज की संगठनात्मक मजबूती, आपसी सहयोग तथा समाजहित के लिए सामूहिक प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायी मील का पत्थर सिद्ध हुई।

Latest News
