भाविका जाखोटिया, जयपुर ने बढाया समाज का गौरव
जयपुर निवासी श्री दीपक-हेमलता जाखोटिया की प्रतिभाशाली सुपुत्री भाविका जाखोटिया ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का परचम फहराते हुए जेईई मेन्स 2025 परीक्षा में 93 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त कर परिवार तथा समाज का नाम रोशन किया है। भाविका की इस उपलब्धि पर माहेश्वरी सेवक पत्रिका परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Latest News
