नेशनल गेम्स बैडमिंटन में बीकानेर के जागृत बिन्नानी ने रचा इतिहास
देहरादून में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में राजस्थान बैडमिंटन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। पहली बार नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई करने वाली इस टीम ने कांस्य पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में बीकानेर के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी जागृत बिन्नानी का अहम योगदान रहा। नेशनल गेम्स में राजस्थान की बैडमिंटन टीम पहली बार जगह बनाने में सफल रही थी और इस मौके को भुनाते हुए शानदार खेल दिखाया। जागृत बिन्नानी ने जबरदस्त तकनीक, तेजी और धैर्य का परिचय देते हुए अपनी टीम को पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जागृत की इस उपलब्धि पर माहेश्वरी सेवक पत्रिका परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Latest News
