माहेश्वरी महिला संगठन नागदा के तत्वावधान में साड़ी वॉकेथॉन कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
माहेश्वरी महिला संगठन नागदा जिला उज्जैन के तत्वावधान में साड़ी वॉकेथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के आह्वान पर संपूर्ण राष्ट्र में साड़ी वॉकेथॉन का आयोजन किया गया। इस वॉकेथॉन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति के अनुरूप साड़ी के महत्व का प्रतिपादन करना तथा साथ ही मंदिरों में भारतीय संस्कृति के अनुरूप पहनावे को अपनाने ये लिए नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करना है। यह वॉकेथॉन रेलवे वाले शिव मंदिर से प्रारंभ हो कर शिव मंदिर पर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पार्षद बबीता रघुवंशी ने फ्लैग दिखा कर किया। बोर्ड अनावरण कर वॉक का समापन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीति मालपानी, मालवा अंचल उपाध्यक्ष हेमा मोहता, उज्जैन जिला माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष सीमा मालपानी, जिला संयुक्त मंत्री ज्योति गगरानी, स्थानीय अध्यक्ष ज्योति मोहता आदि के साथ संगठन की सभी बहनें उपस्थित थी।
Latest News
