जयपुर में बिजनेसमैन पत्नी और दो बेटियों के साथ हुआ गायब
ये फोटो आथुणा बास, सरदारशहर निवासी और जयपुर प्रवासी कैलाश चांडक पुत्र श्री पवन चाण्डक पौत्र स्वर्गीय आशाराम चाण्डक, अभिलाषा, गिरीशा एवं सैलजा की है जो गत शुक्रवार दिनांक 7-6-2024 से मुरली पुरा जयपुर से निवास प्रताप नगर, जयपुर के लिए रात 8 बजे कार नं RJ14UF 4816 से निकले थे लेकिन चारो घर नहीं पहुंचे और लापता हैं। किसी सज्जन को इन चारों के बारे में कुछ भी सूचना हो तो कृपया निम्न मोबाइल नंबरो पर सूचित करें -
पवन चांडक - 9231577177 (पिता)
अविनाश चांडक - 8003220052 (बडा भाई)
अभिनव झंवर - 9414047060 (कैलाश के साले)
Latest News
