श्री माहेश्वरी फूड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट चेन्नई द्वारा किये गये सेवा कार्य

श्री माहेश्वरी फूड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट चेन्नई द्वारा गत तीन माह में संस्था की मूल भावना नि:स्वार्थ सेवा, अपार खुशियां के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित प्रमुख सेवाएं संपन्न हुईं 

(1) अन्नदान सेवा (अमावस्या पर) - जरूरतमंद लोगों के बीच शनि अमावस्या के अवसर पर अन्नपिल्लई स्ट्रीट में  दिनांक 29 मार्च 2025 को अन्नदान  वितरण का आयोजन किया गया तथा एक अनाथालय को खाद्यान्न सामग्री हेतु सहायता दी गई।

(2)  P.T.Lee Chengalvaraya Naicker Higher Secondary School, Choolai में छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु दिनांक 9 अप्रैल 2025 को पुरस्कार एवं मिठाई का वितरण किया गया।

(3) Pattalam स्थित सरकारी विद्यालय की RO Water Purifier मशीन खराब हो जाने के कारण प्रधानाचार्य के अनुरोध पर ट्रस्ट द्वारा गत तीन माह से अस्थायी जल बूथ की व्यवस्था की गई, जिससे विद्यालय में पेयजल संकट का समाधान हुआ।

(4) श्री माहेश्वरी फूड बैंक के सदस्यों द्वारा गोपाल कृष्ण गौशाला से प्रतिमाह 50,000/- मूल्य तक के गौ संबंधी उत्पाद नियमित रूप से खरीद किए जा रहे हैं, जो गौसेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

(5) विभिन्न धर्मार्थ संस्थाओं को भी ट्रस्ट द्वारा नियमित सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि सेवा का दायरा और अधिक व्यापक हो सके।

(6) मुफ्त चश्मा वितरण व माहेश्वरी परिवारों को आर्थिक सहयोग का कार्य भी निरंतर जारी है।

उपरोक्त कार्यक्रमों के संचालन में जयप्रकाश मालपानी, शोभना सिकची, पायल गोयदानी, सुनीता सुरजन एवं कीर्ति बागड़ी ने सक्रिय भूमिका निभाई। उपरोक्त जानकारी देते हुवे कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल मोहता द्वारा दानदाताओं डॉ. श्री अशोक मूंदड़ा, श्री प्रमोद मालपानी, श्री हीरालाल चांडक, श्री मोतीचंद बिनानी, श्रीमति लीला कलन्त्री, श्री जयप्रकाश मालपानी, श्रीमती शिवानी मदन राठी, श्रीमति अर्चना पवन मोहता को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Note: Donations to Food Bank is eligible for deduction u/s 80G of Income Tax.

A/c Name: Shree Maheshwari Food Bank

Bank Name & Branch: City Union Bank, George Town branch

Account Number: 043001000729156

IFSC code : CIUB0000043

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन