कोयंबटूर मे कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न
कोयंबटूर मे हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार मे कार्यरत संस्था सृजन का हास्य कवि सम्मेलन हास्यमेव जयते 3.0 का सफल आयोजन माहेश्वरी भवन के हॉल मे किया गया। कवि सम्मेलन मे राष्ट्रीय स्तर के हास्यरस के जाने माने कवि श्री बुद्धिप्रकाश दाधीच के नेतृत्व मे दीपक सैनी की राजनेताओ पर मिमिक्री, मनिका दुबे की श्रृंगार व प्रेम पर स्वरचित कविताए, सुरेश अलबेला के अनुठे हास्य विनोद एवं बुद्धिप्रकाश दाधीच के हास्य व्यंग्य से सरोबार गीतो मे छुपे संदेशो ने दर्शको को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। कवि सम्मेलन मे लगभग 300 से ज्यादा दर्शको ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरूआत सृजन अध्यक्ष एवं कोयंबटूर माहेश्वरी सभाध्यक्ष श्रीगोपाल माहेश्वरी, श्री संतोष मूंदड़ा, समारोह के मुख्य अतिथि आयकर कमिश्नर, कोयंबटूर श्री अरुण सी. भारत (IRS), वरिष्ठ कार्यसमिति सदस्यो एवं विभिन्न दानदाताओ ने दीप प्रज्वलन करके किया। मुख्य अतिथि, विभिन्न दानदाताओ एवं कवियो का मंच पर स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। अध्यक्ष श्रीगोपाल माहेश्वरी ने स्वागत भाषण दिया एवं सभी आगंतुको का आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे माहेश्वरी सभा के वरिष्ठ सदस्यो सीताराम कांकाणी, दामोदर प्रसाद सोमाणी, संतोष मूंदड़ा, रुपनारायण सोमाणी, ओमप्रकाश चांडक, मनोज गग्गड आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम समापन स्वादिष्ट भोजन वितरण से हुआ।

Latest News
