माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो (MIMB) जयपुर द्वारा ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का दिनांक 03 दिसम्बर, 2023 को होगा आयोजन
श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के अन्तर्गत संचालित माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो (MIMB) जयपुर द्वारा विवाह योग्य माहेश्वरी युवक युवतियों हेतु (सभी वर्गों के लिए) ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 03 दिसम्बर, 2023 रविवार को प्रात: 10 बजे आयोजित किया जायेगा। इस परिचय सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है। माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो (MIMB)) द्वारा मार्च 2023 में आधुनिक तकनीक आधारित वेबसाइट www.mimbjaipur.com लांच की गई है, जिसमें विवाह योग्य युवक/युवतियों का बायोडाटा स्वयं पंजीकृत कर सकते हैं। वेबसाइट में दर्ज युवक/युवतियों के बायोडाटा विवरण को सदस्य घर बैठे स्वयं ही आयु, ऊंचाई, शिक्षा, व्यवसाय, शहर, मांगलिक आदि मानदंडों पर विभिन्न प्रकार से देख सकते हैं। ऑनलाइन परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिये गूगल फॉर्म भरना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन लिंक व अन्य जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8306300307, 8619530451 पर सम्पर्क करें

Latest News
