महेश ट्रस्ट, वाराणसी के चुनाव सम्पन्न
दिनांक 13 जुलाई 2025 को महेश ट्रस्ट, वाराणसी के चुनाव में सर्व सम्मति से अध्यक्ष श्री ओंकार मूँधड़ा, मंत्री श्री दीपक सोमानी चयनित किए गए। इस अवसर पर श्रीराम चितलांगिया, मांगीलाल सारडा, गौरीशंकर नेवर, शंकरलाल सोमानी, किशोर मूंदड़ा, रमेश झंवर, दीपक दुजारी, दीपक मूंदड़ा, अनिल झंवर, निवर्तमान अध्यक्ष कैलाश राठी, इंद्र कोठारी, रामलाल चांडक, योगेश भुराडिय़ा एवं सभी उपस्थित गणमान्य समाज बंधुओं ने नये पदाधिकारियो को शुभकामनाएं दी।
Latest News
