रांची के वरिष्ठ लोगों ने एक साथ मूवी का आनंद लिया
रांची समाज की 36वीं चौपाल में समाज के 48 वरिष्ठ पुरुष एवं महिला सदस्यों ने एक साथ मिलकर रांची के प्रसिद्ध रूड्डद्यद्य शद्घ क्रड्डठ्ठष्द्धद्ब के क्कछ्वक्क मूवी हॉल में केसरी चैप्टर 2 फिल्म का आनंद लिया और उसके बाद फूड कोर्ट में अल्पाहार करते हुए सामाजिक विषयों पर चर्चा की। ज्ञात हो की 5 जून 2022 को प्रारंभ हुई समाज के वरिष्ठ लोगों का मंच चौपाल के कार्यक्रम प्रति माह नियमित रूप से आयोजित हो रहे हैं।


Latest News
