माहेश्वरी वंशोत्पति दिवस पर माहेश्वरी समाज रांची ने प्रभात फेरी निकाली

5157 वां माहेश्वरी वंशोत्पति दिवस 15 जून के अवसर पर प्रात: 7 बजे प्रभातफेरी शोभायात्रा माहेश्वरी भवन से निकाली गई। शोभा यात्रा रांची शहर के विभिन्न मार्गों से होकर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आरती के पश्चात समाप्त हुई। शोभा यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर कार्ट सराय रोड, गाड़ी खाना, हरमू रोड, नॉर्थ मार्केट रोड, जे.जे. रोड, बड़ा लाल स्ट्रीट होते हुए वापस श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची। पूरे रास्ते अपने मधुर भजनों से मुकेश काबरा, मनोज काबरा, मनोज कल्याणी, विभोर डागा, मोहित सोमानी आदि भजन गायकों के साथ भजन कीर्तन एवं भगवान महेश के जयकारे लगाती हुई, शोभायात्रा का स्वागत मार्ग में पडऩे वाले समाज बंधुओं ने अपने अपने घरों के आगे किया। शोभायात्रा में ट्रेक्टर में विराजमान भगवान महेश की विशाल प्रतिमा की आरती पूजन किया। शोभायात्रा में बहुत बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। समाज के श्री ओम माहेश्वरी अपनी पत्नी श्रीमती संगीता माहेश्वरी अपने पूरे परिवार के साथ समाज द्वारा स्थापित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर स्थित शिवालय में भगवान महेश का रुद्राभिषेक एवं हवन किया। शोभायात्रा के पश्चात प्रसाद स्वरूप अल्पाहार की व्यवस्था श्री प्रभात साबू एवं श्री अजय शंकर साबू के सहयोग से की गई थी। 
प्रभात फेरी एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम के संयोजक श्री अजय शंकर साबू, श्री उमाशंकर पेड़ीवाल, श्रीमती कुमुद लखोटिया एवं श्रीमती भावना काबरा थे। शोभायात्रा में प्रदेश अध्यक्ष श्रीराज कुमार मारु, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री शिव शंकर साबू, प्रदेश सहमंत्री श्री अनिल कुमार साबू, प्रदेश ट्रस्ट अध्यक्ष श्री अशोक साबू, प्रदेश महिला समिति सचिव श्रीमती संगीता चितलांगिया, सभा अध्यक्ष श्री किशन कुमार साबू, सचिव श्री नरेन्द्र लखोटिया, महिला समिति अध्यक्षा श्रीमती भारती चितलांगिया, सचिव श्रीमती बिमला फलौड़, युवा संगठन अध्यक्ष श्री विनय मंत्री, सचिव हेमंत माहेश्वरी, बंसत लखोटिया, चेम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री, पूर्व अध्यक्ष दीपक मारु, उमाशंकर बियानी, गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, परेश गट्टानी, जयकिशन गट्टानी, बजरंग लाल सोमानी, वासुदेव भला, हर्षित चितलांगिया, प्रभात साबू, राजेश सोमानी, श्याम बिहानी, विपीन भाला, दिनेश काबरा, अमित मालपानी, हिमांशु चितलांगिया, अंकित काबरा, धीरेंद्र राठी, सुमन चितलांगिया, रेनू फलोड़, विजयश्री साबू, शिखा बिड़ला, शशि डागा, अनीता साबू, विनीता बिहानी, रंजू मालपानी, सीमा मालपानी, ममता डागा, उषा डागा, शारदा लड्डा, रेखा माहेश्वरी, सरोज राठी, मनीषा साबू, सुमन बाहेती, रितिका सारडा, सरिता चितलांगिया, सरिता लखोटिया, रेखा, सरला चितलांगिया, विनीता चितलांगिया शामिल थे। विशेष आकर्षण के रूप में माहेश्वरी भवन में डॉ. अभिषेक माहेश्वरी ने अपनी पत्नी डॉ. निशा माहेश्वरी के साथ एवं अंकिता माहेश्वरी, रेखा माहेश्वरी, परिधि चितलांगिया एवं पाखी चितलांगिया का सहयोग लेते हुए भगवान महेश की बहुत ही सुंदर रंगोली बनाई जिसे समाज के सभी लोगों ने बहुत सराहा।
प्रभात फेरी कार्यक्रम के पश्चात संध्या 4 बजे से बच्चों के लिए शेफ स्क्वाड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी संयोजिका रश्मि मालपानी, रंजू मालपानी,  रितिका लखोटिया ने बताया 8 से 15 साल के बच्चों के लिए फायरलैस कुकिंग कंपटीशन किया गया। जिसमें बच्चों को हेल्दी फूड के इंग्रेडिएंट्स से एक व्यंजन और एक ड्रिंक बनाना  था। बच्चों ने अपने पेरेंट्स के साथ में भाग लिया एवं सब ने खूब आनंद किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाया, साथ ही कुछ सवाल जवाब के राउंड भी खेले गये जिसका निर्णय रश्मि खेतान एवं अर्चना मुरारका ने किया।
संध्या 7 बजे से ऑनलाइन क्विज एवं उसके पश्चात स्मार्ट जोड़ी फन अंत्याक्षरी का आयोजन भी हुआ। ऑनलाइन क्विज के संयोजक श्री हिमांशु चितलांगिया थे एवं स्मार्ट जोड़ी फन अंताक्षरी की संयोजिका श्रीमती खुशबू साबू एवं श्रीमती रेखा माहेश्वरी ने समाज के ही श्री श्याम बिहानी एवं श्री अंकुर डागा के सहयोग से खूब मनोरंजन तरीके से खिलवाया। 
( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन