Kuldevi Info

श्री बांकल माता (बैकेश्वरी), जोधपुर

यह लढ्ढा खांप की कुल माता है।

बैकेश्वरी माताजी के नाम से प्रसिद्ध बाकल माताजी का मन्दिर जोधपुर ओसियां मार्ग पर उम्मेदरनगर बस स्टैंड से 5 किमी की दूरी पर दीपली भाखरी नामक स्थान पर एक पहाड़ी पर है। यहां केवल नवरात्रि में ही ज्योति के दिव्य दर्शन होते है। नवरात्रि में प्रात: संध्या दीप ज्योति होती है। वर्ष में एक बार जागरण का आयोजन भी होता है। ओसियां से 22 किमी तथा जोधपुर से 35 किमी की दूरी पर स्थित इस मन्दिर में ठहरने के लिये जोधपुर व ओसियां में सुविधा है।

स्थानीय सम्पर्क - घनश्याम चम्पालाल लढ्ढा, फोन : 02926-222572, 9784110148, राधेश्याम लढ्ढा फोन : 02926-222017, 982972017