Kuldevi Info
श्री सुषमाद माता, कुचेरा (नागौर)

यह काबरा खांप की कुल माता है।
सुषमाद माताजी का मन्दिर नागौर जिले के कुचेरा ग्राम में है। गणपत सिंह मदनसिंह सिसोदिया, मेड़ता मार्ग, कुचेरा बस स्टैंड से 2 किमी. दूर खेत में है। माताजी मन्दिर का अभी जीर्णोद्वार हुआ है। नवरात्रि जैसे विशेष आयोजनो पर यहां विशेष उत्सव होता है। पुष्कर व मेड़ता के बीच स्थित कुचेरा ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है लेकिन नजदीकी शहर मेड़ता व पुष्कर में ठहरने की उत्तम व्यवस्था है।