Kuldevi Info

श्री चामुण्डा माता, तरनाउ (नागौर)

यह कलंत्री, कालाणी, गट्टानी, भन्साली, लाहोटी, पलोड़, तेला, मोदानी, सिकची, टावरी, खांप नख वालों की कुलमाता है।

नागौर जिला के जायल तहसील से 10 किमी दूर तरनाउ के पास में चामुण्डा माता का मन्दिर है। अधिक जानकारी के लिये मन्दिर के पुजारी श्री नन्दकिशोर पारिक से मो. 9166680433 पर सम्पर्क कर सकते है। पुजारी जी ने बताया कि लाहोटी, गट्टानी, पलौड़ खांप वाले कुल माता मानते हैं तथा जात-झडूला करने आते हैं।

चामुण्डा माताजी का मन्दिर और भी कई जगह है।